Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा पूजा घर पर कैसे करें | Ganga Dussehra Puja Vidhi । Boldsky

2021-06-19 2

According to the Hindu calendar, the festival of Ganga Dussehra is celebrated every year on the tenth day of Shukla Paksha of Jyeshtha month. It is believed that on this date Mother Ganga had descended on the earth. Ganga Dussehra is falling on Sunday, June 20 this year. Ganga bath and donation have a lot of importance on this auspicious day. Every year on the occasion of Ganga Dussehra, fairs are also organized at Garhmukteshwar, Brijghat and other places. But it is not appropriate to bathe in the Ganges and attend the fair during the Corona period. In such a situation, the fair has been completely banned. But even during the Corona period, you can take the virtuous benefit of bathing in the Ganges while sitting at home and you can also donate while sitting at home. Let's know how...

हिंदू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी तिथि को मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी. गंगा दशहरा इस साल 20 जून, रविवार के दिन पड़ रहा है. इस शुभ दिन गंगा स्नान और दान का बहुत अधिक महत्व है. हर साल गंगा दशहरा के अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर, बृजघाट और अन्य जगहों पर मेले का आयोजन भी होता है. लेकिन कोरोना काल में गंगा स्नान और मेले में शिरकत करना उचित नहीं है. ऐसे में मेले को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन कोरोना काल में भी आप घर बैठे ही गंगा स्नान का पुण्य लाभ ले सकते हैं और दान भी घर बैठे ही कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

#GangaDussheraPuja